कैन सैट और क्यूब सैट प्रतियोगिता
CanSat and CubeSat Competition
For Indian Institute of Technology (IITs) and National Institute of Technology (NITs) students
(भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई0आई0टी0) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन0आई0टीए0) के छात्र/छात्राओं के लिए)

Small Satellite Design (Working Model) लघु उपग्रह डिजाइन (कार्यकारी मॉडल)

  • कैनसैट और क्यूबसैट मिशन - प्रदर्शन
    CanSat and Cubesat Mission - Demonstration

  • कैनसैट और क्यूबसैट की स्थिति निर्धारित करना (अक्षांश, देशांतर, ऊँचाई)
    To determine Position of CanSat and Cubesat (Lat, Long, Height)

  • कैनसैट और क्यूबसैट की दिशा ज्ञात करना (रोल, पिच, यॉ)
    To find Orientation of CanSat and Cubesat ( Roll, Pitch, Yaw)

  • वायुमंडलीय पैरामीटर (तापमान, दबाव और आर्द्रता) मापना
    To measure Atmospheric Parameters (Temperature , Pressure and Humidity)

  • वीडियो/छवि कैप्चर करना
    To capture Video/Image

  • कैनसैट और क्यूबसैट से ग्राउंड स्टेशन तक डेटा संचारित करना
    To Transmit the Data from CanSat and Cubesat to Ground Station

कैन सैट और क्यूब सैट प्रतियोगिता के लिए दिशानिर्देश और प्रतियोगिता का तरीका
Guidelines for CanSat and CubeSat Competition and Mode of Competition
For Indian Institute of Technology (IITs) and National Institute of Technology (NITs) students
(भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई0आई0टी0) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन0आई0टीए0) के छात्र/छात्राओं के लिए)

  • कैन सैट और क्यूब सैट प्रतियोगिता - भारत के समस्त आई०आई०टी०, एन०आई०टी०, संस्थानों में भारत अंतरिक्ष सप्ताह द्वारा निर्धारित दो विषयों/टॉपिक (छायाप्रति संग्लन ) में से किसी एक विषय पर छात्रों/ छात्राओं को कैन सैट और क्यूब सैट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 अगस्त से 18 अगस्त रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रथम चरण कैन सैट और क्यूब सैट डिज़ाइन एवं विकास के लिए 19 अगस्त से 30 अगस्त तक लिए समय दिया जायेगा और द्वितीय चरण लॉन्च एवं मिशन संक्षिप्त विवरण के लिए 1 सितम्बर से 10 सितम्बर तक समय दिया जायेगा। 12.09.2025 तक की सायंकाल तक कैन सैट और क्यूब सैट प्रोजेक्ट को संस्थान स्तर पर मूल्यांकन किया जायेगा एवं संस्थान पर यथोचित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वाले छात्र/छात्राओं को कैन सैट और क्यूब सैट अपनी अंतिम डिज़ाइन रिपोर्ट (FDR) कैनसैट प्रोजक्ेट प्रस्तुति, कैनसैट प्रोजेक्ट पोस्टर, कैनसैट प्रोजेक्ट शोध पत्र जमा करना होगा। सभी टेम्पलेट https//indiaspaceweek.org पर अपलोड किए जाएंगे। दिनांक 18.10.2025 को मुख्यालय पर गठित वैज्ञानक एवं विशेषज्ञों की समिति इन कैन सैट और क्यूब सैट का परिशीलन करेगी। उसके उपरांत प्राप्त सभी कैन सैट और क्यूब सैट में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का चयन करेगी। प्रथम पुरस्कार की धनराशि 25000/- ,द्वितीय पुरस्कार की धनराशि 15000/- एवं तृतीय पुरस्कार की धनराशि 10000/- देय होगी। दिनांक 20.10.2025 को मुख्यालय पर चयनित छात्र/छात्राओं की उक्त धनराशि नगद दी जायेगी। यह धनराशि भारत अंतरिक्ष सप्ताह कोष से प्राप्त होने वाली धनराशि से व्यय की जाएगी।


  • आयोजन में भाग लेने के लिए एक वैध जीमेल आईडी अनिवार्य है
    A valid Gmail ID is mandatory for participating in the event.

  • एक ही ईवेंट के लिए एकाधिक पंजीकरण करने के लिए एक ही जीमेल आईडी का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
    Same Gmail ID should not be used for making multiple registrations for the same event.

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई0आई0टी0) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन0आई0टीए0) के छात्र/छात्राएं ही भाग ले सकते हैं।
    Only Indian Institute of Technology (IITs) and National Institute of Technology (NITs) students can participate.

  • प्रतिभागियों द्वारा कैन सैट और क्यूब सैट प्रतियोगिता का डाटा (अधिकतम 10 एम.बी ) पीडीऍफ़ के रूप में 22 अगस्त 2025 शाम छह बजे तक अपलोड हो जानी चाहिए।
    The Data (maximum 10 MB) of the Cansat and Cubesat Competition prepared by the participants should be uploaded in the form of PDF or JPG by 22 August 2025 by 6 PM.

कौन भाग ले सकता है
Who can participate

  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई0आई0टी0) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन0आई0टीए0) के छात्र/छात्राएं ही भाग ले सकते हैं।
    Only Indian Institute of Technology (IITs) and National Institute of Technology (NITs) students can participate.

राज्य
State

कैन सैट और क्यूब सैट प्रतियोगिता सभी राज्यों में आयोजित की जाएगी।
The CanSat and CubeSat Competition will be conducted in all States.

पुरस्कार
Prizes

  • विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
    Winners will be awarded with prizes and certificates.

  • प्रतियोगिता में पंजीकृत सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।
    Participation Certificates will be given to all the registered participants of the competition.

अपलोड/सबमिट करें
Upload/Submit

कैन सैट और क्यूब सैट प्रतियोगिता के लिए अपलोड करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त, 2025 है। प्रतिभागियों को अपलोड के दौरान कैन सैट और क्यूब सैट प्रतियोगिता का डाटा (.पीडीएफ, प्रारूप, 10 एमबी से कम आकार) अपलोड करना है।

Last date of upload for the CanSat and CubeSat Competition is 22th August, 2025. Participants upload the data of CanSat and CubeSat Competition (.pdf format, size less than 10MB).

(Note: Confirm that cansat and cubesat project pdf mein upload hoge)

Click here to Upload/Submit