ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता प्रतियोगिता के विषय:
Topics for Drawing and Painting Competition:

  • ग्रह Planets

    रंगीन ग्रहों से भरी एक पेंटिंग बनाएं! Create a painting full of colorful planets!

  • अंतरिक्ष यात्री Astronaut

    चंद्रमा पर छलांग लगाते हुए एक अंतरिक्ष यात्री की पेंटिंग बनाएं। Create a painting of an astronaut jumping-around on the moon.

  • टूटता सितारा Shooting Star

    टूटते तारे की एक पेंटिंग बनाएं! Create a painting of an Shooting Star.

  • सितारे Stars

    सितारों की एक पेंटिंग बनाएं! Create a painting of an stars

  • मिल्की वे आकाश गंगा Milky Way Galaxy

    आकाशगंगा की एक पेंटिंग बनाएं! Create a painting of an the milky way galaxy.

  • रॉकेट जहाज Rocket Ship

    आइए आगे एक रॉकेट जहाज को चित्रित करें! Let’s paint a rocket ship next!

  • पृथ्वी Earth

    हमारे खूबसूरत ग्रह पृथ्वी की एक पेंटिंग बनाएं। Create a painting of our beautiful planet Earth

ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए दिशानिर्देश और प्रतियोगिता का तरीका
Guidelines for Drawing and Painting Competition and Mode of Competition

  • ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता - उक्तानुसार ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन उक्त तिथियों में स्कूलो, विद्यालयों, में किया जायेगा। दिनांक 14.08.2023 को इंडिया स्पेस वीक द्वारा निर्धारित की गयी थीम के अनुसार किसी भी एक थीम पर पेंटिंग किये जाने हेतु प्रत्येक छात्र/छात्राओं को 60 मिनट का समय दिया जायेगा, जिसके लिए कलर/ब्रस/पेपर आदि सामग्री लाने होगी। प्रत्येक स्कूलो, विद्यालयों, कॉलेजो, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित छात्र/छात्राओं की पेंटिंग ऑनलाइन माध्यम से दिनांक 22.08.2023 को मुख्यालय में प्रेषित किया जायेगा। दिनांक 17.09.2023 को मुख्यालय पर गठित समिति द्वारा परिशीलन किया जायेगा। उसके उपरांत सभी ड्राइंग और पेंटिंग में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं का चयन करेगी। प्रथम पुरस्कार की धनराशि 10000 /- द्वितीय पुरस्कार की धनराशि 5000/- एवं तृतीय पुरस्कार की धनराशि 2500/- देय होगी। दिनांक 20.10.2023 को मुख्यालय द्वारा प्रेषित किये जायेंगे।

    Drawing and Painting Competition - According to the above drawing and painting competition will be organized in the schools on the above dates. According to the theme set by India Space Week on 14.08.2023, each student will be given 60 minutes for painting on any one theme, for which material like color/brush/paper etc. will have to be brought. The painting of students selected at first, second and third place in each schools, schools, colleges, universities, colleges will be sent to the headquarters on 22.08.2023 through online medium. On date 17.09.2023, the committee constituted at the headquarter will be considered. After that, out of all the drawing and painting students will be selected for the first, second and third prizes. 10000/- for the first prize, 5000/- for the second prize and 2500/- for the third prize will be payable. Will be sent by the headquarters on 20.10.2023.


  • कलरिंग प्रतियोगिता - उक्तानुसार कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन उक्त तिथियों में कक्षा 3 से कक्षा 5 विद्यार्थी लिए किया जायेगा। दिनांक 14.08.2023 को इंडिया स्पेस वीक की वेबसाइट से थीम को डाउनलोड करके किसी भी एक थीम पर कलरिंग किये जाने हेतु प्रत्येक छात्र/छात्राओं को 45 मिनट का समय दिया जायेगा , जिसके लिए कलर / ब्रस / पेपर आदि सामग्री लाने होगी।

    Coloring Competition - As mentioned above, coloring competition will be organized for class 3 to class 5 students on the above dates. On 14.08.2023, each student will be given 45 minutes time for coloring on any one theme by downloading the theme from the website of India Space Week, for which color / brush / paper etc. material will have to be brought.


  • आयोजन में भाग लेने के लिए एक वैध जीमेल आईडी अनिवार्य है
    A valid Gmail ID is mandatory for participating in the event.

  • एक ही ईवेंट के लिए एकाधिक पंजीकरण करने के लिए एक ही जीमेल आईडी का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
    Same Gmail ID should not be used for making multiple registrations for the same event.

  • इसमें कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थी ही भाग ले सकते हैं।
    Students studying in Classes 6th to 12th only can participate.

  • वर्तमान में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
    Students currently studying in classes 3rd to 5th.

  • प्रतिभागियों द्वारा तैयार की ड्राइंग एंड पेंटिंग की तस्वीर (अधिकतम 10 एम.बी ) पीडीऍफ़ या जेपीजी के रूप में 22 अगस्त 2023 शाम छह बजे तक अपलोड हो जानी चाहिए।
    The picture (maximum 10 MB) of the drawing and painting prepared by the participants should be uploaded in the form of PDF or JPG by 22 August 2023 by 6 PM.

कौन भाग ले सकता है
Who can participate

Drawing and Painting Competition

  • छात्र वर्तमान में कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत हैं।
    Students currently studying in classes 6th to 12th.

Coloring Competition

  • वर्तमान में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
    Students currently studying in classes 3rd to 5th.

उपयोग किया जाने वाला माध्यम
Medium to be used

ड्राइंग और पेंटिंग के लिए किसी भी माध्यम (जल रंग, तेल रंग, पेंसिल, क्रेयॉन आदि) का उपयोग किया जा सकता है। A4 आकार (या इससे बड़े) सफेद कागज का उपयोग किया जाएगा।
Any medium (Water color,oil color, pencil, crayons etc.) can be used for Drawing and Painting. A4 size (or larger) white paper shall be used.

राज्य
State

पेंटिंग प्रतियोगिता सभी राज्यों में आयोजित की जाएगी।
The painting competition will be conducted in all States.

पुरस्कार
Prizes

  • विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
    Winners will be awarded with prizes and certificates.
  • प्रतियोगिता में पंजीकृत सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिये जायेंगे।
    Participation Certificates will be given to all the registered participants of the competition.

अपलोड/सबमिट करें
Upload/Submit

ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए अपलोड करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त, 2023 है। प्रतिभागियों को अपलोड के दौरान ड्राइंग और पेंटिंग (.जेपीजी, पीडीएफ, प्रारूप, 10 एमबी से कम आकार) अपलोड करना चाहिए।

Last date of upload for the Drawing and Painting Competition is 22th August, 2023. Participants should upload the Drawing and Painting (.jpg , pdf format size less than 10MB) during upload.

Click here to download Theme 1 (Space Coloring Page)

Click here to download Theme 2 (Space Legend)

Click here to download Theme 3 (Space)

Click here to download Theme 4 (Space Ship)

Click here to download Theme 5 (Astronaut)

Click here to download Theme 6 (Sun)

Click here to download Theme 7 (Moon)

Click here to download Theme 8 (Rocket)

Click here to download Theme 9 (Planet)

Click here to download Theme 10 (Rover)

Click here to download Theme 11 (Telescope)

Click here to download Theme 12 (Satellite)

Upload/Submit is closed