उपग्रह आधारित सुदूर संवेदन एवं इसके अनुप्रयोग
Course Content
- सुदूर संवेदन तकनीक के मूलभूत सिद्धान्त
- सुदूर संवेदन के प्लेटफार्म और सेंसर
- भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी का शासन में उपयोग
- सुदूर संवेदी उपग्रह चित्र से डिजिटल चित्र प्रसंस्करण और सूचना के मूलभूत सिद्धान्त
- शहरी व क्षेत्रीय विकास मे सुदूर संवेदन तकनीक के अनुप्रयोग
- सुदूर संवेदन प्रौद्योगिकी और वायुमंडलीय विज्ञान
- आपदा प्रबंधन मे सुदूर संवेदन प्रौद्योगिकी
- पुरातत्व अध्ययन मे भू-स्थानिक प्रोद्योगिकी
- कृषि और मृदा विज्ञान सुदूर संवेदन प्रौद्योगिकी
Requirements
- इस पाठ्यक्रम को किसी भी इंटरनेट से युक्त उपकरण जैसे की मोबाइल , कम्प्युटर या लैपटाप के माध्यम से ग्रहण किया जा सकता है।
Course Description
इस पाठ्यक्रम में आपको उपग्रह आधारित सुदूर संवेदन व इसके अनुप्रयोगो के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी । यह पाठ्यक्रम आपको आधुनिक सुदूर संवेदन तकनीक एवं इसका शहरी विकास, आपदा प्रबंधन इत्यादि मे इसके अनुप्रयोग से अवगत कराएगा । भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संघठन के वैज्ञानिको द्वारा उनके अनुभवो को साझा किया जाएगा।
Who this course is for:
- इस पाठ्यक्रम में सामान्य जानकारी के लिए कोई सम्मिलित हो सकता है।
Course Instructors
- इसरो/डी.आर.डी.ओ वैज्ञानिक/इंजीनियर